scriptवस्त्र मंत्रालय की समिति में खागा को प्रतिनिधित्व मिले | Khaga should get representation in the committee of Ministry | Patrika News
बैंगलोर

वस्त्र मंत्रालय की समिति में खागा को प्रतिनिधित्व मिले

प्रतिनिधियों ने की सीएम से मुलाकात

बैंगलोरFeb 23, 2021 / 10:10 pm

Santosh kumar Pandey

khaga.jpg
बेंगलूरु. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में खागा उपाध्यक्ष पहाड़ सिंह राजपुरोहित , रणजीत बोथरा , पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता , दिलीप जैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बजट पूर्व सभा में भाग लिया और खागा की मांगें रखीं।
मेहता ने जीएसटी में आ रही दिक्कक्तों से अवगत कराया और गारमेंट पर एक दर की वकालत करते हुए प्रोफेशन टैक्स को हटाने की मांग की। उन्होंने ऑडिट लिमिट बढ़ाने पर चर्चा की और खागा प्रतिनिधि को वस्त्र मंत्रालय समिति में लेने की बात पर जोर दिया।
मेहता ने कहा कि सरकार व्यापारियों के लगातार संपर्क में रहे और उनकी समस्याओं का समाधान करे।
वहीं पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने बीबीएमपी लाइसेंस निरस्त करने और चिकपेट में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु रकम की मांग की। राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य को त्वरित गति देने की भी मांग की। खागा के प्रतिनिधियों ने पेट्रोल और डीजल पर राज्य वैट को कम करने का भी अनुरोध किया।

Home / Bangalore / वस्त्र मंत्रालय की समिति में खागा को प्रतिनिधित्व मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो