कोप्पल को मिला पहला वन्यजीव अभयारण्य
बैंगलोरPublished: Jan 01, 2023 12:06:15 am
बांकापुरा भेडिय़ा वन्यजीव अभयारण्य अधिसूचित


,,
बेंगलूरु. राज्य सरकार ने कोप्पल जिले में बांकापुरा भेडिय़ा वन्यजीव अभयारण्य को अधिसूचित किया है। यह मुख्य रूप से भारतीय भूरे भेडिय़े को संरक्षण और सुरक्षित पर्यावास देने के लिए बनाया गया है। जिले के कोप्पल और गंगावती तालुक में 332.68 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले इस अभयारण्य में कई वन्यजीवों का प्राकृतिक वास है। इनमें मुख्य रूप से भारतीय भेडिय़े, गीदड़, धारीदार लकड़बग्घे, सियार और लोमड़ी आदि शामिल हैं लेकिन, भारतीय भेडिय़े सबसे बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।