scriptबसवेश्वरा बस स्टैंड के दो तल पर बना कोविड केयर सेन्टर | Kovid Care Center built on two floors of Basaveshwara Bus Stand | Patrika News

बसवेश्वरा बस स्टैंड के दो तल पर बना कोविड केयर सेन्टर

locationबैंगलोरPublished: Aug 05, 2020 05:08:23 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बसवेश्वरा बस स्टैंड के दो तल पर बना कोविड केयर सेन्टर

बसवेश्वरा बस स्टैंड के दो तल पर बना कोविड केयर सेन्टर

बेंगलूरु. पीनिया स्थित केएसआरटीसी के बसवेश्वरा बस स्टैंड परिसर के प्रथम तल व भूतल पर कोविड-१९ के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है। इस सेन्टर में जरूरतमंदों के लिए दो सौ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पडऩे पर यहां सौ और बिस्तर लगाए जा सकते हैं। केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण एस सवदी, केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक शिवयागी सी. कलासद ने किया। इस अवसर पर निदेशक सतर्कता व सुरक्षा डॉ. रामनिवास सेपट, बीएमटीसी के निदेशक पी.एंड.ई. डॉ. के. अरुण, प्राकृत अस्पताल के सीईओ डॉ. श्रीनिवास चिरुकुरी, रोटरी क्लब के जिला प्रांतपाल नागेन्द्र प्रसाद व नयनिका आई अ्रस्ट के प्रशांत व टाइटन के श्रीधर भी उपस्थित थे। कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए आडवाणी केयर फाउंडेशन और नयोनिका आई ट्रस्ट प्रमुख सहयोगी हैं। प्राकृत अस्पताल, नागसंद्रा, बेंगलूरु इस केंद्र को समस्त चिकित्सा सुविधा मय स्टाफ के उपलब्ध कराएगा जबकि टाइटन ग्रुप आर्थिक मदद करेगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री (परिवहन) ने कर्मचारियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों से अनुरोध किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें और ड्यूटी करते समय फेस मास्क पहनें। सभी चार परिवहन निगमों में 1000 कर्मचारी कोविद -9 पॉजीटिव हैं, जिनमें से 700 ठीक हो चुके हैं। इस केन्द्र में आधे बिस्तर केएसआरटीसी, बीएमटीसी, एनडब्ल्यूकेआरटीसी व एनईकेआरटीसी के कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बसवेश्वरा बस स्टैंड के दो तल पर बना कोविड केयर सेन्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो