scriptदीपावली पर केएसआरटीसी चलाएगा १६०० अतिरिक्त बसें | KSRTC will run 1600 additional buses on Deepawali | Patrika News

दीपावली पर केएसआरटीसी चलाएगा १६०० अतिरिक्त बसें

locationबैंगलोरPublished: Oct 19, 2019 05:28:38 pm

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) दीपावली पर २५ से २९ अक्टूबर तक १६ सौ अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

दीपावली पर केएसआरटीसी चलाएगा १६०० अतिरिक्त बसें

दीपावली पर केएसआरटीसी चलाएगा १६०० अतिरिक्त बसें

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) दीपावली पर २५ से २९ अक्टूबर तक १६ सौ अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। निगम के अनुसार २७ अक्टूबर को नरक चतुर्दशी व २९ अक्टूबर को बली प्रतिपदा के मद्देनजर 25 और २6 अक्टूबर को निर्धारित शिड्यूल केे अतिरिक्त 1600 बसों का संचालन किया जाएगा।
अतिरिक्त बसें बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा बस स्टेशन से धर्मस्थला, कुक्केसुब्रमण्य, शिवमोग्गा, हासन, मेंगलूरु, कुंडापुरा, शृंगेरी, होरानडू, दावणगेरे, हुब्बल्ली, धारवाड़, बेलगावी, विजयापुरा, गोकरना, सिरसी, कारवाड़, रायचूर, कलबुरगी,कोप्पल, यादगीर, बीदर, तिरुपति और अन्य स्थानों के लिए संचालित होंगी।
मैसूरु रोड बस स्टेशन से विशेष बसें मैसूरु, हुणसूर, पिरियापटना, विराजपेट, कुशालनगर, मडिकेरी की ओर संचालित की जाएंगी। केएसआरटीसी के शांतिनगर स्थित बेंगलूरु सेंट्रल डिपो 4 और डिपो 2 से मदुरै कुंभकोणम, त्रिची, चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुपति, विजयवाड़ा, हैदराबाद, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के अन्य स्थानों के लिए संचालित की जाएंगी। बसवेश्वरा बस स्टेशन, विजयनगर, जयनगर चौथे ब्लॉक, जालहल्ली क्रॉस, नवरंग (राजाजीनगर), मल्लेश्वरम 18 वें क्रॉस, बनशंकरी, जीवन बीमानगर, आईटीआई गेट, गंगानगर, केंगेरी सैटेलाइट टाउन से शिवमोग्गा, दावणगेरे, तिरुपति तक बसें संचालित की जाएंगी।
कुंडापुर, शृंगेरी, होरानाडू, कुक्कसुब्रमण्य, धर्मस्थला और अन्य स्थानों पर यात्री मांग के अनुपात में बसें चालाई जाएंगी। विशेष बसों के लिए कम्प्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है।
केएसआरटीसी की विशेष और अनुसूचित बसों के टिकटों का अग्रिम आरक्षण कर्नाटक और अन्य राज्यों में 706 काउंटरों के बुक कराया जा सकता है। एक साथ टिकट में चार या अधिक यात्री की टिकट और वापसी यात्रा टिकट बुक कराने पर किराए में की छूट दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो