
जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि अलुमिनियम पीपल के अशोक नागोरी के प्रायोजन में आयोजित इस समारोह में जीतो महिला सदस्यों की सास-बहू की जोड़ी के रूप में लगभग 800 महिलाओं ने भाग लिया। समारोह में सरथ के नेतृत्व में 20 सदस्यों की टीम ने तकनीकी पहलुओं व तिलक व उनकी टीम ने पर्दे के पीछे से सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु के उपाध्यक्ष नरेंद्र मूथा, सचिव दिलीप जैन, महिला विंग संयोजक संजय भंडारी, प्रकाश लूणावत,महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष निशा सामर व मधु डोसी, उपाध्यक्ष सुनीता गांधी, कोषाध्यक्ष चित्रा मेहता, संयुक्त सचिव शोभा कुहाड़ व माधवी लूणिया, प्रबंधन समिति की भारती छाजेड़, त्रिशला कोठारी, ललिता नागोरी, नीलम ललवाणी, डॉ. अंजलि जैन, मोनिका पिरगल, संगीता पारख, रेखा भंसाली व निशा जियाणी भी मौजूद थीं। समारोह में नीतू भंडारी, रेखा जैन, फाल्गुनी, कला लूणावत, प्रिया गांधी, साधना धोका, सपना व दक्ष पारख का सहयोग रहा।