scriptLahoti elected FKCCI president unopposed | लाहोटी निर्विरोध एफकेसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित | Patrika News

लाहोटी निर्विरोध एफकेसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित

locationबैंगलोरPublished: Jul 29, 2023 11:01:07 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

28 सितंबर को संभालेंगे पदभार

लाहोटी निर्विरोध एफकेसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित
लाहोटी निर्विरोध एफकेसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित
बेंगलूरु. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई ) के शुक्रवार को संपन्न चुनाव में रमेशचंद्र लाहोटी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। एफकेसीसीआई के 106 वर्ष के इतिहास में पहली बार उत्तर भारतीय व्यक्ति अध्यक्ष चुना गया है। लाहोटी 28 सितंबर को अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करेंगे। लाहोटी वर्तमान में एफकेसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। एफकेसीसीआई में समस्त कर्नाटक प्रदेश के 400 से अधिक संस्थाएं आती हैं।व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण ही प्राथमिकता: लाहोटी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.