scriptकोडगू जिले में भूस्खलन, मंदिर के पुजारी सहित चार लापता | Landslide in Kodagu district, four missing including temple priest | Patrika News

कोडगू जिले में भूस्खलन, मंदिर के पुजारी सहित चार लापता

locationबैंगलोरPublished: Aug 06, 2020 07:49:46 pm

जिले में लगातार झमाझम जारी

landslide.jpg

fle photo

बेंगलूरु. कोडगू जिले में कई दिनों से जारी बरसात के कारण गुरुवार को तलकावेरी के निकट ब्रह्मगिरी की पहाडिय़ों पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण दो मकान जमींदोज हो गए वहीं एक मंदिर के पुजारी सहित चार लोग लापता हैं।
उपायुक्त अनीश कनमनी ज्वॉय ने बताया कि सडक़ पर कई जगह भूस्खलन के कारण रास्ता बाधित था और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (ndrf ) को वहां पहुंचने के लिए रास्ता साफ करना पड़ा।

लापता हुए पुजारी का नाम नारायण आचारी है जो तलकावेरी में एक मंदिर का मुख्य पुजारी है। बताया जाता है कि अन्य लोग उनके ही परिजन हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि जिले के विराजपेट व मडिकेरी तालुक सहित अनेक हिस्सों में कई दिनों से तेज बरसात हो रही है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में सर्वाधिक वर्षा विराजपेट के कुट्टा के पास रिकॉर्ड की गई है।
इसी तरह मडिकेरी में भी लगातार झमाझम जारी है।
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों सहित अनेक जिलों में तेज बरसात की चेतावनी जारी की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो