बैंगलोर

15 फीसदी कम होगी लीकेज

66 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन

बैंगलोरOct 27, 2021 / 04:08 pm

Nikhil Kumar

– 17879 घरों को पानी का कनेक्शन
– मल्लेश्वरम विधानसभा क्षेत्र में वाटरलाइन का काम शुरू

बेंगलूरु. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण (Dr. Ashwathnarayan C N ) ने मंगलवार को कहा कि कुल 17,879 घरों को नए नल के पानी के कनेक्शन (Water Connection) दिए जाएंगे और मल्लेश्वरम विधानसभा क्षेत्र (Malleswaram Assembly Constituency) में 1,500 नए मैनहोल का निर्माण किया जाएगा।

वे 29.48 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे बीडब्ल्यूएसएसबी वाटरलाइन कार्यों के शिलान्यास समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु जल आपूर्ति व सिवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी – Bangalore Water Supply and Sewerage Board) 66 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन बिछाएगा। एचएमटी रोड, सूबेदारपाल्या, गायत्री नगर और भुवनेश्वरी नगर में नए मैनहोल बनेंगे और नए नल के पानी के कनेक्शन लगेंगे।

उन्होंने कहा कि जो कार्य विधिपूर्वक किए जाएंगे, वे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ पानी के रिसाव को मौजूदा 25 फीसदी से 10-15 फीसदी तक कम करने में सक्षम होंगे। लोगों के सहयोग से विकास कार्य संभव है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.