scriptग्रामीण इलाकों में तेंदुए का आतंक | Leopard terror in rural areas | Patrika News

ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का आतंक

locationबैंगलोरPublished: Jun 17, 2021 04:27:56 pm

खेत पर जाने से भी डर रहे ग्रामीण

leopard.jpg

धमतरी में तेंदुए का आतंक: छह साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार

मंड्या. मद्दूर तहसील में स्थित कोणशाले ग्राम के आस-पास करीब दो सप्ताह से तेंदुआ बार-बार नजर आने पर ग्रामीणों के मन में तेंदुए का भय बना हुआ। रात को तेंदुए ने गांव में आकर देवराजु के पशु बाड़े में बंधी एक बकरी और पास में श्रीनिवास के पालतू कुत्तों को निवाला बनाया है।
तेंदुए के भय के कारण ग्रामीण खेत पर जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तेंदुआ आने की जानकारी वन विभाग को दी गई। वनविभाग टीम ने गांव में पिंजरा रखने का भरोसा दिया है।
उधर, केआरपेट तहसील में स्थित दौड्ड सोमणहल्ली गांव में तेंदुआ खेत में बार-बार नजर आने पर ग्रामीण वनविभाग को सूचना देने पर बुधवार को वनविभाग टीम ने गांव के बाहर एक खेत में तेंदुआ को पकडऩे के लिए पिंजरा रखा है।
कार के इंजन में लगी आग
मंड्या. केआरपेट तहसील में बुधवार को एक कार में आग लग गई। पुलिस के अनुसार हंचणहल्ली गांव निवासी गजेंद्र दोपहर को धान की फसल कटाई पर कार लेकर खेत पर गया था।
कार से उतरकर कुछ कदम दूर चलने के बाद कार के इंजन में आग लग गई। गजेन्द्र ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। मौके पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो