scriptकर्नाटक में चार हजार से कम हुए कोरोना के नए मरीज | Less than four thousand new corona patients in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में चार हजार से कम हुए कोरोना के नए मरीज

locationबैंगलोरPublished: Jun 24, 2021 07:38:31 pm

गुरुवार को 3979 नए संक्रमित
9768 मरीजों ने दी कोरोना को मात
बेंगलूरु में 969 नए संक्रमित
राज्य में 138 लोगों की मौत

swab_test.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka) में नए कोरोना संक्रमितों (corona positives) की संख्या लगातार कम हो रही है। राज्य में गुरुवार को 3979 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं राज्य में 9768 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 110523 हो गए।
वहीं संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 2.46 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 969 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां 14 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं शहर में 3176 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 7, बल्लारी जिले में 67, बेलगावी जिले में 98, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 81, बीदर जिले में 18, चामराजनगर जिले में 64, चिकबल्लापुर जिले में 44, चिकमगलूरु जिले में 110, चित्रदुर्ग जिले में 33, दक्षिण कन्नड़ जिले में 498, दावणगेरे जिले में 118, धारवाड़ जिले में 62, गदग जिले में 18, हासन जिले में 336, हावेरी जिले में 28, कलबुर्गी जिले में 31, कोडुगू जिले में 115, कोलार जिले में 103, कोप्पल जिले में 18, मंड्या जिले में १37 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 404 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 404, शिवमोग्गा जिले में २06, तुमकूरु जिले में 128, उडुपी जिले में 123, उत्तर कन्नड़ जिले में 104 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो