script

कर्नाटक में दस हजार से कम हुए कोरोना के नए मरीज

locationबैंगलोरPublished: Jun 08, 2021 09:05:26 pm

मंगलवार को 9808 नए संक्रमित
23449 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
बेंगलूरु में 2028 नए संक्रमित

sunday_lockdown_26.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नए मामले मंगलवार को घटकर दस हजार से भी कम हो गए। मंगलवार को राज्य में 9808 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं 23449 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 225004 हो गए। वहीं मंगलवार को संक्रमण से 179 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 7.53 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2028 नए मरीज मिले हैं। यहां 44 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 7664 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 46, बल्लारी जिले में 212, बेलगावी जिले में 443, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 125, बीदर जिले में 10, चामराजनगर जिले में 106, चिकबल्लापुर जिले में 173, चिकमगलूरु जिले में 287, चित्रदुर्ग जिले में 196, दक्षिण कन्नड़ जिले में 525, दावणगेरे जिले में 384, धारवाड़ जिले में 275, गदग जिले में 78, हासन जिले में 659, हावेरी जिले में 211, कलबुर्गी जिले में 63, कोडुगू जिले में 196, कोलार जिले में 298, कोप्पल जिले में 165, मंड्या जिले में 387 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 974 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 974, रायचूर जिले में 56, रामनगर जिले में 42, शिवमोग्गा जिले में 703, तुमकूरु जिले में 589, उडुपी जिले में 205, उत्तर कन्नड़ जिले में 187, विजयपुर जिले में 152 और यादगीर जिले में 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो