कर्नाटक में हजार से कम हुए नए कोरोना पॉजिटिव
- Coronavirus Karnataka News Update
- बेंगलूरु में 444 नए मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 (Covid-19) के नए संक्रमितों की संख्या में सोमवार भी राहत देने वाली कमी आई। सोमवार को 998 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु में 444 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सोमवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 2209 रही। राज्य में सोमवार को कुल 13 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 6 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11778 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 23279
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले सोमवार को 23279 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 17248 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में सोमवार को 1509 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4137 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 444, बागलकोट में 3, बेल्लारी जिले में 10, बेलगावी जिले में 12 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 23, बीदर में 2, चामराजनगर जिले में 4, चिकबल्लापुर जिले में 10, चिकमगलूर में 14, चित्रदुर्गा जिले में 1, दक्षिण कन्नड जिले में 27, दावणगेरे में 11, धारवाड़ जिले में 8, गदग जिले में 3, हासन में 45, हावेरी जिले में 123, कलबुर्गी जिले में 15, कोडगू जिले में 4, कोलार जिले में 12, कोप्पल जिले में 10, मंड्या जिले में 30 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 43 नए संक्रमित
इसी तरह मैसूरु जिले में 43, तुमकूरु में 43 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 181 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 181 मरीजों सहित राज्य में कुल 349 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज