scriptपधारो म्हारे स्कूल…का संदेश लेकर निकले बच्चे | Lets go out with the message of the school ... | Patrika News

पधारो म्हारे स्कूल…का संदेश लेकर निकले बच्चे

locationबैंगलोरPublished: May 31, 2019 03:14:46 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

रैली में शिक्षण अधिकारियों ने भी भाग लेकर सरकारी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भेजने का आह्वान किया।

EDUCATION

पधारो म्हारे स्कूल…का संदेश लेकर निकले बच्चे

मंड्या. सार्वजनिक शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू करने से संबंधी जानकारी लोगों को देने के लिए गुरुवार को अरकेरे गांव में रैली निकाली गई।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने मिलकर गांव में ग्राम पंचायत भवन रोड, मुख्य बाजार, मारगुड्डी चौराहा तक रैली निकालकर लोगों को पर्चे वितरण किए।
रैली में शिक्षण अधिकारियों ने भी भाग लेकर सरकारी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भेजने का आह्वान किया।

कचरा एकत्र करने के लिए घर-घर बांटे थैले
मैसूरु. कृष्णराजा विधायक एसए रामदास की अगुवाई में स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए कचरा संग्रहित करने के लिए घर-घर थैले वितरित किए गए।
इस अवसर पर मैसूरु महानगर पालिका की महापौर पुष्पलता जगन्नाथ, महानगर उपायुक्त महेश, स्वास्थ्य निरीक्षक नागराज, पार्षद बीवी मंजुनाथ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सरकारी योजनाओं में मध्यान्ह भोजन योजना, क्षीर योजना, साइकिल वितरण योजना आदि योजना को लोगों बताया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो