बैंगलोर

16 पूर्व प्राचार्यों को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

उत्तम चौरडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

बैंगलोरOct 06, 2019 / 08:17 pm

Yogesh Sharma

16 पूर्व प्राचार्यों को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

बेंगलूरु. उत्तम चौरडिय़ा चेरिटबल ट्रस्ट एवं बेंगलूरु यूनिवर्सिटी फस्र्ट ग्रेड कॉलेज प्रिसीपल एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को जनना ज्योति ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में कर्नाटक के 16 पूर्व प्राचार्यों को एम.पारसमल चौरडिय़ा द्रोणाचार्य लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल शिप एक चुनौती विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह के दौरान रानी चेनम्ममा विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. बी.आर. अनंतन, प्रो.के.ई. राधाकृष्णा, डॉ. एम. रामचंन्द्र गौड़ा, डॉ.आर.के.रमेश बाबू, डॉ. एम. मुनिराजू, डॉ. एस. रमेश, डॉ. बी.के. सत्यनारायण, प्रो. बी.एन. शशिधर, प्रो. चन्द्रशेखर, डॉ. सदानन्द एस. हलगेरी, डॉ. नमिता, डॉ. चिक्कहनंतुतरायप्पपा, प्रो. वेदान्दा मूर्ति, डॉ. लोकनाथ एस., प्रो. शिवकुमार स्वामी व प्रो. मंजुला शामिल हैं। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पुटन्ना ने कहा कि प्रिंसीपल एसोसिएशन को जब-जब हमारा सहयोग चाहिए मैं देने को तैयार हूं। रणजीतमल चौरडिय़ा, शांतिलाल चौपड़ा, जयचंद लाल डागा, सुरपत चौरडिय़ा, बसंतराज सुराणा व राजस्थान यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रिंसीपल शिप एक चुनौती विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह के दौरान रानी चेनम्ममा विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. बी.आर. अनंतन, प्रो.के.ई. राधाकृष्णा, डॉ. एम. रामचंन्द्र गौड़ा, डॉ.आर.के.रमेश बाबू, डॉ. एम. मुनिराजू, डॉ. एस. रमेश, डॉ. बी.के. सत्यनारायण, प्रो. बी.एन. शशिधर, प्रो. चन्द्रशेखर, डॉ. सदानन्द एस. हलगेरी, डॉ. नमिता, डॉ. चिक्कहनंतुतरायप्पपा, प्रो. वेदान्दा मूर्ति, डॉ. लोकनाथ एस., प्रो. शिवकुमार स्वामी व प्रो. मंजुला शामिल हैं। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पुटन्ना ने कहा कि प्रिंसीपल एसोसिएशन को जब-जब हमारा सहयोग चाहिए मैं देने को तैयार हूं। रणजीतमल चौरडिय़ा, शांतिलाल चौपड़ा, जयचंद लाल डागा, सुरपत चौरडिय़ा, बसंतराज सुराणा व राजस्थान यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.