scriptजब्त वाहन छुड़ाने पुलिस थानों के सामने कतारें | long line in front of police station to get back seized vehicles | Patrika News

जब्त वाहन छुड़ाने पुलिस थानों के सामने कतारें

locationबैंगलोरPublished: Jun 11, 2021 09:51:27 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

पुलिस आयुक्त कमल पंत ने उच्च न्यायालय के आदेश पर जुर्माना लगाकर वाहन छोडऩे के निर्देश दिए हैं

civil_judge.jpg

– 41,376 दुपहिया, 2,264 ऑटो रिक्शा और 2,808 चार पहिया वाहन

बेंगलूरु. पुलिस ने पिछले दो माह में लॉकडाउन के दौरान जब्त किए गए वाहनों को जुर्माना वसूलने के बाद दौडऩा शुरू कर दिया है। अपने वाहन छुड़वाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन मालिक थाने पहुंच रहे हैं इसलिए थानों के सामने लंबी लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

पुलिस आयुक्त कमल पंत ने उच्च न्यायालय के आदेश पर जुर्माना लगाकर वाहन छोडऩे के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अभी तक 46,488 वाहन जब्त किए हैं। इनमें 41,376 दुपहिया, 2,264 ऑटो रिक्शा और 2,808 चार पहिया वाहन शामिल हैं। बुधवार को 753 वाहन जब्त किए गए।

जब्त वाहन छुड़ाने के लिए पुराने मामलों को निपटाना अनिवार्य है। पुराने मामलों का जुर्माना, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपए जुर्माना और वाहन छुड़ाने के लिए 100 रुपए का बॉन्ड पेपर, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीयन की जेरोक्स प्रति और एक तस्वीर को देेकर ही वाहन छुड़ाए जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो