बैंगलोर

धूमधाम से मनाई भगवान महावीर जयंती

लॉकडाउन के तहत घर में रहकर दिगम्बर जैन समाज की ओर से महावीर जयंती धूमधाम से मनाई

बैंगलोरApr 07, 2020 / 09:16 pm

Santosh kumar Pandey

धूमधाम से मनाई भगवान महावीर जयंती

बेंगलूरु. लॉकडाउन के तहत घर में रहकर दिगम्बर जैन समाज की ओर से महावीर जयंती धूमधाम से मनाई। भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो ओर जीने दो व अहिंसा परमो धर्म को लेकर सुबह अपने घरों में परिवार के साथ श्रध्दालुओं ने अपने के घरों के ओटलों से थाली, ढोल, बर्तन बजा कर धर्म ध्वजा लहराते हुए भगवान महावीर के जयकारे लगाए।
साजसज्जा के साथ भगवान का चित्र लगाकर पूजा आरती कर कोरोना महामारी के निवारण के लिए भगवान से प्रार्थना की। भगवान को पालना झुलाकर भक्ति नृत्य किया। महिलाओंं ने घर के सामने रंगोली बनाई व भगवान के जन्मोत्सव के मंगलगीत गाए। इस अवसर पर समाजजनों से अपने घरों में धर्म ध्वजा लगाई व शाम को घर के बाहर दीपक जलाए। प्रवक्ता रोमिल जैन ने बताया कि समाजजनों ने भगवान के जन्मोत्सव पर नगर के सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टरों व देश में कोरोना वाइरस की इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे सभी व्यक्तियों का आभार जताया।
समाज के व्यक्तियों ने गरीबों को भोजन कराया तो किसी ने राशन बांट कर मदद की। रात्रि में भक्तों ने घर मे धर्म आधारित पाठ किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.