scriptमहावीर इंटरनेशनल ने शुरू की नाश्ता व्यवस्था | Mahavir International launches breakfast system | Patrika News
बैंगलोर

महावीर इंटरनेशनल ने शुरू की नाश्ता व्यवस्था

पुलिस थानों को भिजवाएंगे नाश्ता

बैंगलोरMay 13, 2021 / 05:09 pm

Santosh kumar Pandey

talesara.jpg
बेंगलूरु. महावीर इंटरनेशनल, बेंगलूरु चेप्टर की ओर से बुधवार को पुलिस प्रशासन के लिए नाश्ता व्यवस्था की शुरुआत की गई। बेंगलूरु चेप्टर के अध्यक्ष सुशील तलेसरा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के लिए शुरू की गई नाश्ते की व्यवस्था लॉकडाउन जारी रहने तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि डीसीपी बेंगलूरु दक्षिण के सब डिवीजन में आने वाले पुलिस थानों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की शुरुआत बुधवार को शुरू की गई। गुरुवार से चामराजपेट, बसवनगुड़ी, शंकरपुरम, केजीनगर, वीवीपुरम, हनुमंतनगर, बनशंकरी पुलिस स्टेशनों को भी नाश्ता पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विक्रम भंसाली, सुजय बाफणा, प्रवीण बागरेचा, नितेश गांधी आदि उपस्थित थे।
तलेसरा ने बताया कि बेंगलूरु चेप्टर ने नाश्ता वितरण के लिए पांच-पांच कार्यकर्ताओं के तीन समूह बनाए हैं। प्रत्येक समूह एक सब डिवीजन के थानों को नाश्ता वितरित करेगा।

जोन प्रभारी सुखराज बोहरा को पुलिस के लिए शुरू किए गए नाश्ता प्रकल्प की जानकारी दी। प्रारंभ में प्रतिदिन सात सौ नाश्ता के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था है। जल्द ही इसे बढ़ाया जाएगा। तलेसरा ने बताया कि बेंगलूरु चेप्टर जरूरतमंद परिवारों की सूची बनवा रहा है। जल्द ही राशन वितरण का कार्यक्रम भी शुरू किया जा सकता है।

Home / Bangalore / महावीर इंटरनेशनल ने शुरू की नाश्ता व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो