बेंगलूरु.कर्नाटक में उगादि पर्व से पूर्व बाजार में त्योहार के लिए फूल फल और अन्य पूजन सामग्री खरीदने के लिए रौनक नजर आई। इस पर्व के लिए ओब्बटू पकवान विशेष रूप से तैयार किया जाता है।
इधर होटलों में भी उगादि के विशेष पकवान ओब्बटू बनाने के लिए भी कारीगर पूरी लगन के साथ जुटे रहे।
बेंगलूरु के विभिन्न होटलों में कारीगरों ने उगादि के लिए ओब्बटू बनाए।
त्योहार के इस विशेष पकवान बनाने के लिए कारीगरों में भी उत्साह नजर आया।
होटलों में ओब्बटू बनाने के लिए कारीगरों की पूरी टीम लगाई गई थी।
MAGAN DARMOLA