पुलिस के अनुसार मदनाकनहल्ली निवासी दिलीप एक कुख्यात समाजकंटक था। वह अपने गिरोह के साथ दो कारों में मैसूरु की तरफ जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की और दिलीप और उसके गिरोह को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली।
दिलीप ने पुलिस को देखते ही अपनी कार मोड़ी और दूसरी तरफ चला गया। कार रेल पटरियों पर चढ़ गई। उसी समय मैसूर से आ रही एक रेल गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। दिलीप की घटना स्थल पर ही पर ही मौत हो गई। कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे राम नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दिलीप के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
बलात्कारी पिता को 20 साल का कठोर कारावास
बेंगलूरु. द्वितीय अतिरिक्त सिटी एवं सिविल न्यायालय ने 12 साल की पुत्री से बलात्कार के आरोपी अनाम (44) को 20 साल कठोर कारावास और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आरोपपत्र के अनुसार बिहार का निवासी आरोपी पत्नी और पुत्री के साथ यहां मारतहल्ली में रहता था। पत्नी गर्भवती होने पर मायके गई थी। आरोपी ने इसका लाभ उठाकर कई बार पुत्री का बलात्कार किया। पीडि़ता की मां ने बेंगलूरु लौटने के बाद एच.ए.एल पुलिस थाने में शिकायतदर्ज कराई थी। आरोपी को गत 20 नवंबर 2018 को गिरफ्तार किया था।
होटल प्रबंधक धन लेकर फरार
बेंगलूरु. जय नगर स्थित तीन तारा होटल का प्रबंधक जाबिर हुसैन 2.40 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। होटल मालिक हरीश ने जय नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार असम का जाबिर हुसैन गत तीन साल से होटल में प्रबंधक था। होटल में आने वाले ग्राहकों को होटल का बैंक खाता नंबर देने के बजाए वह अपना बैंक खाता नंबर देता था। जाबिर हुसैन गुरुवार को किसी जरूरी काम से बाहर जाने के बहाने रुपयों के साथ गायब हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रही है।