script

IMA SCAM: मंसूर ने लिए बड़े नेताओं के नाम, बोला मेरी हत्या कर दी जाएगी

locationबैंगलोरPublished: Jun 24, 2019 06:01:31 pm

अरबों रुपए के आइएमए धोखाधड़ी मामले में वांछित मंसूर का वीडियो आया सामने
निवेशकों को पूरा पैसा लौटाने की बात कही
कहा कि देश छोडऩे पर मजबूर किया गया
दावा : कई राजनेताओं को उनके नाम उजागर होने का डर
डीसीपी गिरीश ने कहा, नहीं कर सकते भरोसा

bangalore news

IMA SCAM: मंसूर ने लिए बड़े नेताओं के नाम, बोला मेरी हत्या कर दी जाएगी

बेंगलूरु. अरबों रुपए के आइएमए धोखाधड़ी मामले में वांछित कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने उसके चारों ओर कसते शिकंजे को देखकर अब बेंगलूरु वापस लौटने और निवेशकों को उनका पूरा पैसा वापस करने की बात कही है। पिछले करीब १५ दिन से गायब मंसूर का एक नया वीडियो रविवार को सामने आने के बाद इस मामले में एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अब तक करीब ४२ हजार से ज्यादा लोग मंसूर खान और उसकी कंपनी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। मंसूर पिछले दिनों दुबई भाग गया था।
संदेश में मंसूर ने दावा किया है कई राजनेताओं नें उनका नाम उजागर होने के डर से उसे देश से भागने पर मजबूर किया है। वही नेता अब उसे देश लौटने नहीं दे रहे हैं। ऐसे राजनेताओं को डर है कि अगर मैंने उनके नाम उजागर किए तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। मंसूर ने कांग्रेस तथा जनता दल-के कुछ नेताओं के नाम लिए हैं। मंसूर ने पुलिस हिरासत में उसकी हत्या की भी आशंका व्यक्त की है।
मंसूर ने कहा है कि वह 14 जून को ही भारत लौटना चाहता था, लेकिन उसका पासपोर्ट निरस्त किए जाने के कारण हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी थी। उसके बाद से वह दुबई में है। मंसूर ने दावा किया है कि गत 13 वर्ष के दौरान उसकी कंपनी ने निवेशकों को 12 हजार करोड़ रुपए का लाभांश वितरित किया है। इसके अलावा 2 हजार करोड़ रुपए की जमा राशि भी लौटाई है। आइएमए के पास 1300 करोड़ रुपए की संपत्ति है और वह निवेशकों की राशि लौटाने को तैयार है। मंसूर ने कहा कि उसे मामले की सीबीआइ जांच पर कोई ऐतराज नहीं है।
उधर, विशेष जांच दल (एसआइटी) के सदस्य डीसीपी गिरीश ने वीडियो संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंसूर एक आरोपी है। लिहाजा उसे बगैर किसी सबूत किसी पर बेबुनियाद आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा ेिेक प्रथम दृष्टि से मंसूर के इस कथित वीडियो संदेश पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर 8 जून से फरार मंसूर मोहमद के नाम पर ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने उसका पासपोर्ट निरस्त कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो