scriptजनतादल-एस विधायक दल की बैठक में एकजुटता का मंत्र | Mantra of solidarity in Janata Dal-S Legislative Party meeting | Patrika News

जनतादल-एस विधायक दल की बैठक में एकजुटता का मंत्र

locationबैंगलोरPublished: Sep 23, 2018 12:23:57 am

Submitted by:

Priyadarshan Sharma

भाजपा के ऑपरेशन कमल के झांसे में नहीं आने की नसीहत

HD kumarswamy

जनतादल-एस विधायक दल की बैठक में एकजुटता का मंत्र

बेंगलूरु. जनता दल-एस के विधायकों को एकजुट रहने, सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने व भाजपा के ऑपरेशन कमल के झांसे में नहीं आने की नसीहत दी गई है।
प्राप्त जानाकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में शनिवार शाम हासन के बाहरी इलाके में बेल्लूर रोड पर स्थित एक रिजोर्ट में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में विधान परिषद की तीन सीटों के उपचुनाव मनोनयन कोटे की तीन सीटों पर नियुक्तियों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य, भाजपा के कथित ऑपरेशन कमल के निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई और विधायकों को हर स्थिति में एकजुट रहने का मंत्र दिया गया। भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों के कारण पार्टी व सरकार पर पड़ रहे असर पर भी गंभीरता से विचार किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री के भड़काऊ बयान के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध, कांग्रेस के नेताओं की आपत्तियों, राज्यपाल व डीजीपी से की गई शिकायतों के खिलाफ संघर्ष करने की रणनीति पर भी विचार किया गया। बैठक में विधायकों को भाजपा के किसी भी प्रलोभन में नहीं आने, कोई भी शिकायत हो तो सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या सुलझाने और पार्टी से जुड़े मसलों की मीडिया के समक्ष किसी भी हाल में चर्चा नहीं करने की हिदायत दी गई।
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधायकों के क्षेेत्रों में विकास कार्यक्रमों को लिए अनुदान जारी करने का भरोसा दिलाया और मंत्रियों को भी विधायकों की किसी भी समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में गठबंधन सरकार के 49 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ करने, भारी ब्याज के धंधे का अंत करने के लाए गए अध्यादेश, वरिष्ठ नागरिकों का मासिक मानदेय बढ़ाने सहित गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच प्रचार करने का आह्वान किया गया। शनिवार को देर रात तक चली इस बैठक में पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो