script

शहर के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का सरासर उल्लंघन

locationबैंगलोरPublished: Mar 29, 2020 07:24:42 pm

Submitted by:

Sanjay Kulkarni

रविवार को शहर में ऐसे कई नजारे देखने को मिले जो इस बात के द्योतक है कि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लिया है।शहर के कई लोगों ने लॉकडाउन के चौथे दिन ही संयम तोड़ दिया। रविवार को शहर के यशवंतपुर क्षेत्र में स्थित एपीएमसी यार्ड में सब्जियां, फल फूल खरीदने के लिए जनसैलाब उमड़ा जिसके कारण से लॉकडाउन एक मजाक बन कर रह गया।

शहर के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का सरासर उल्लंघन

शहर के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का सरासर उल्लंघन

बेंगलूरु.यहां पर मौजूद लोग किसी आम रविवार की तरह बगैर किसी रोक-टोक बडे आराम के साथ खरीदी में व्यस्त थे।इन लोगों की चहल-पहल देख कर लगता था की मानो अब कोरोना वायरस का संकट टल गया है। उधर, नंदिनी ले आउट क्षेत्र में चिकन-मटन खरीदने के लिए लंबी कतारे लगी थी। ऐसे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मश्तकत करनी पड रही थी।मल्लेश्वर, राजानीनगर, विजयनगर, शेषाद्रीपुरम क्षेत्र में भी ऐसे नजारे दिखाई दे रहें थे। हनुमसागर घने जंगल में फंसे 60 मजदूर उधर राज्य के कोप्पल जिले में लॉकडाउन के कारण पडोसी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से अपने गांव की ओर पैदल निकले 60 मजदूर कोप्पल जिले के हनुमसागर वनक्षेत्र में फंस गए है।इन परिवार के सदस्यों ने विडियो मेसेज जारी कर राज्य सरकार तथा कोप्पल जिला प्रशासन से उन्हें इस घने जंगल से बाहर निकालने की मांग रखी है। मजदूर देवप्पा गाणदाल के विडियो संदेश में इससे पहले महाराष्ट्र के वेंगूर्ला वनक्षेत्र में भी फंसने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर रोजगार की तलाशी में महाराष्ट्र के वेंगूर्ला बंदरगाह पहुंचे थे। वहां मत्स्यपालन की इकाईयां ठप होने के कारण यह परिवार वहां से पैदल ही कोप्पल जिले में स्थित उनके गांव लौट रहें थे।

ट्रेंडिंग वीडियो