script

मारवाड़ी समाज कर रहा निस्वार्थ सेवा-रविकांते गौड़ा

locationबैंगलोरPublished: May 16, 2021 11:50:25 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

पुलिस थानों में पहुंच रही इलेक्ट्रिक केतली

मारवाड़ी समाज कर रहा निस्वार्थ सेवा-रविकांते गौड़ा

मारवाड़ी समाज कर रहा निस्वार्थ सेवा-रविकांते गौड़ा

बेंगलूरु. कर्नाटक स्टेट राजस्थान समाज सेवक हनुमंतनगर (केएसआरएसएस) ने शहर के पुलिस थानों को इलेक्ट्रिक केतली वितरण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को बेंगलूरु के पुलिस कमिश्नर (यातायात) डॉ. बी.आर. रविकांते गौड़ा व डीसीपी ट्राफिक ईस्ट के.एम.शांताराजू सहित उनके क्षेत्र के एसीपी तथा पुलिस थानों को इलेक्ट्रिक केतली का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. बी.आर. रविकांते गौड़ा ने कहा कि मारवाड़ी समाज की सेवा का कोई सानी नहीं है। मारवाड़ी समाज जब भी विपदा आती है दिल खोलकर सेवा में जुट जाता है। कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी परेशानी भूलकर मारवाड़ी समाज अपनी कर्मस्थली के लोगों की दिल खोलकर सेवा कर रहा है।

केएसआरएसएस के सह शिव शर्मा व सह कोषाध्यक्ष हरीश पोरवाल ने बताया कि शनिवार को यातायात विभाग के डीसीपी ईस्ट के.एम.शांताराजू के क्षेत्राधिकार वाले सभी एसीपी व पुलिस थानों के लिए इलेक्ट्रिक की केतली दी गई है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर (यातायात) रविकांते गौड़ा ने कहा कि एडीजीपी भास्कर राव की प्रेरणा से शुरू हुआ यह अभियान निश्चित रूप से पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरा है। इस अवसर पर एसीपी सेन्ट्रल सतीश, एसीपी ईस्ट कविता, एसीपी एसई शिवशंकर रेड्डी, एसीपी वाइटफील्ड टिप्पेस्वामी, एसीपी प्लानिंग शशिकला ने केएसआरएसएस के अभियान की सराहना की। इस अवसर पर सज्जनराज लुंकड़, रोशन गादिया आदि उपस्थित थे।
मारवाड़ी समाज कर रहा निस्वार्थ सेवा-रविकांते गौड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो