बैंगलोरPublished: Oct 18, 2023 07:59:06 pm
Taufiq Hayat
electric vehicle इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में एमबी पाटिल ने जताई अतिरिक्त निवेश की उम्मीद MB Patil expressed hope of additional investment in EV field
electric vehicle बेंगलूरु: इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र (electric vehicle field) के विकास को बढ़ावा देने में कर्नाटक सबसे आगे है। कर्नाटक मेें इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र (electric vehicle field) में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश सफलतापूर्वक किया गया है। इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश आने की उम्मीद है। यह कहना है कर्नाटक के लघू उद्योग मंत्री एमबी पाटिल का। मंत्री पाटिल ने जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, बेंगलुरु परिसर (जेएसएसएटी-बी) में स्थापित इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड इनोवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि 25,000 करोड़ रुपए के निवेश में बैटरी पैक और सेल विनिर्माण, घटक उत्पादन, मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम), और चार्जिंग और परीक्षण बुनियादी ढांचे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लगभग दो लाख ईवी (electric vehicle) पंजीकृत हैं, जो कर्नाटक को देश में तीसरा सबसे बड़ा राज्य बनाता है।