scriptवाट्सअप से भेजा तलाक का संदेश | Message of divorce sent from Wattsup | Patrika News

वाट्सअप से भेजा तलाक का संदेश

locationबैंगलोरPublished: Dec 11, 2018 07:01:50 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

पत्नी को हवाई अड्डे पर छोड़कर भागा एनआरआइ चिकित्सक

talaq

वाट्सअप से भेजा तलाक का संदेश

बेंगलूरु. अमरीका से वैवाहिक विवाद सुलझाने यहां आया एक अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) चिकित्सक अपनी पत्नी और बच्चों को हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट गया।

इतना ही नहीं, उसने बाद में वाट्स ऐप पर पत्नी को तलाक का संदेश भी भेज दिया। इस बीच, केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने विदेश मंत्रालय के साथ इस मसले को उठाने का निर्णय लिया है।
पुलिस के अनुसार डॉ.जावेद खान अमरीका के एक प्रसिद्ध अस्पताल में सर्जन है। जावेद और रेशमा अजीज का निकाह 15 साल पहले वर्ष 2003 में हुआ था।

दंपती की 13 वर्ष की पुत्री और 10 वर्ष का पुत्र है। दंपती कुछ साल तक लंदन में रहने के बाद अमरीका चला गया।
बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से दंपती के बीच अनबन चल रही थी। इसी कारण वे मामले को सुलझाने बेंगलूरु आए थे।

दोनों परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर उन्होंने अपने सभी विवाद सुलझा लिए और वापस अमरीका जा रहे थे।
जावेद रविवार रात रेशमा को साथ लेकर हवाई अड्डा पहुंचा। लेकिन वहां अचानक वह दोनों के पासपोर्ट और टिकट लेकर हवाई जहाज में सवार हो गया और पत्नी को अकेले छोड़कर अमरीका चलता बना।
इतना ही नहीं यात्रा के बीच ही ही जावेद ने रेशमा को वाट्सऐप के जरिए तलाक का संदेश भी भेेज दिया। रेशमा की शिकायत पर मल्लेश्वरम पुलिस ने जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रेशमा ने इस मामले में राजाजीगनर के विधायक एस सुरेश कुमार से मदद मांगी। सुरेश कुमार ने रेशमा की मुलाकात गौड़ा से कराई।

रेशमा की पीड़ा सुनने के बाद गौड़ा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस मसले को विदेश मंत्रालय के साथ उठाएंगे और उनकी कोशिश होगी कि सबसे पहले रेशमा को पासपोर्ट वापस मिले।

ट्रेंडिंग वीडियो