नम्मा मेट्रो के विस्तारित खंडों पर मेट्रो का परिचालन आज से
बैंगलोरPublished: Oct 08, 2023 08:03:56 pm
चलघट्टा से व्हाइटफील्ड तक 60 रुपए रहेगा किराया
43.49 किलोमीटर की हो गई पर्पल लाइन


नम्मा मेट्रो के विस्तारित खंडों पर मेट्रो का परिचालन आज से
बेंगलूरु.नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन के बहुप्रतिक्षित विस्तारित खंड चलघट्टा से कैंगेरी और बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा के बीच सोमवार से मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा। दोनो विस्तारित खंड पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के साथ चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड पर मेट्रो यातायात शुरू हो जाएगा। चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक यात्रा करने वाले यात्रियों को मात्र 60 रुपए किराया देना होगा। कृष्णराजपुरा से बैयप्पनहल्ली 2.10 किलोमीटर तथा चलघïट्टा से कैंगेरी 2.05 किलोमीटर खंड का निरीक्षण गत दिनों सीमआरएस ने करने के बाद इस खंड पर मेट्रो रेल यातयात की अनुमति दी थी। चलघट्टा से व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) तक 43.49 किलोमीटर के इस खंड में कुल 37 मेट्रो स्टेशन हैं।