scriptMetro's under-construction pillar collapses, woman and child die | मेट्रो के निर्माणाधीन पिलर का ढांचा गिरा, महिला व बच्चे की मौत | Patrika News

मेट्रो के निर्माणाधीन पिलर का ढांचा गिरा, महिला व बच्चे की मौत

locationबैंगलोरPublished: Jan 10, 2023 08:30:43 pm

  • मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

metro
,
बेंगलूरु. शहर के आउटर रिंग रोड पर नागवारा में नम्मा मेट्रो पिलर नंबर 218 पर मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे पिलर का ढांचा गिर जाने से महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, स्कूटर पर सवार एक महिला और उसके बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके पति और एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.