बेंगलूरु. शहर के आउटर रिंग रोड पर नागवारा में नम्मा मेट्रो पिलर नंबर 218 पर मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे पिलर का ढांचा गिर जाने से महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, स्कूटर पर सवार एक महिला और उसके बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके पति और एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है।