scriptहर दिन जब्त हो रहे हैं लाखों रुपए | Millions of rupees are being seized every day | Patrika News

हर दिन जब्त हो रहे हैं लाखों रुपए

locationबैंगलोरPublished: Apr 17, 2018 06:18:52 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

इसके अतिरिक्त बिना उचित दस्तावेजों के ले जाए जा रहे 1150 वाहन स्टीकर और 1200 पर्चे जब्त किए गए

election commission
बेंगलूरु. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने और अवैध तरीके से नकदी सहित अन्य सामग्री की आवा जाही रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा गठित 1156 उडऩदस्ते और 1255 निगरानी दस्ते की टीमें पूरे राज्य में सक्रिय हैं। पिछले चौबीस घंटे में निगरानी दस्ते की टीमों ने राज्य में 24 लाख रुपए से ज्यादा नकदी सहित 50 हजार रुपए के तीन वाहन और 56 साडिय़ां जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त बिना उचित दस्तावेजों के ले जाए जा रहे 1150 वाहन स्टीकर और 1200 पर्चे जब्त किए गए।
निगरानी दस्तों ने अब तक राज्य में 23 करोड़ 65 हजार 957 रुपए नकदी जब्त की है जबकि 7.5 किलो सोना और 11 लाख 47 हजार 200 रुपए मूल्य का चाँदी जब्त की गई है। वहीं 1.36 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के वाहन और अन्य सामग्री जब्त की गई है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकदी सहित अन्य सामान के आवागमन को रोकने के लिए उडऩ दस्ते की टीमें भी सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 9 लाख रुपए से ज्यादा नकदी जब्त की गई है जबकि 7.9 लीटर शराब बरामद हुआ है।
उडऩदस्ते ने 26 हजार 880 रुपए मूल्य का गुटखा भी बरामद किया है। उडऩ दस्ते की टीमों और पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटों में नकदी एवं अन्य सामग्री के जब्ती से संबंधित मामलों में 18 एफआइआर दाखिल की गई है।
—————-
मैसूरु में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 134 मामले दर्ज
मैसूर. जिले में चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के 134 मामले दर्ज हुए है। इन मामलों में से 97 मामलों की सुनवाई की गई है। जिलाधिकारी के.बी. शिवकुमार ने यह जानकारी दी। यहां सोमवार को उन्होंने पत्रकारों को बताया की ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। अभी तक जिले में 3 लाख 48 हजार नकद, 1160 लीटर शराब, 1 किलो सोना, दो नलकूप लॉरी, एक लॉरी, एक साउंड सिस्टम तथा 16 वाहन बरामद किए गए हैं। केआर नगर में 1500 टी शट्र्स बरामद हुई हैं। 386 स्थानों पर छापा मार कर 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिला कर जिले में अभी तक 8 करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य की सामग्री बरामद की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो