scriptकोविड संक्रमण से पूर्व मंत्री शानप्पा का निधन | Minister Shanappa dies with Kovid infection | Patrika News

कोविड संक्रमण से पूर्व मंत्री शानप्पा का निधन

locationबैंगलोरPublished: May 09, 2021 10:09:02 pm

जेएच पटेल सरकार में रहे मंत्री

anandrao_circle_01.jpg
बेंगलूरु. पूर्व मंत्री व राज्यसभा सदस्य केबी शानप्पा(79) को रविवार को कलबुर्गी के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। कलबुर्गी जिले के चित्तापुर तालुक के मूल निवासी शानप्पा एक कद्दावर दलित नेता थे।
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से उन्हें दो बार विधायक चुना गया था। जेएच पटेल सरकार में वे आबकारी मंत्री रहे। बाद में वे भाजपा में शामिल हुए और राज्यसभा के लिए चुने गए। हालांकि उनका भाजपा से मोहभंग हुआ और उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।
मालूम हो कि कर्नाटक में रविवार को 31796 कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देकर घर पहुंचे। रविवार को रिकवरी दर बढक़र 69.84 प्रतिशत हो गई। हालांकि कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आई है।
चौबीस घंटे में 47,930 नए लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी दर 32.71 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 490 मरीजों की मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो