script

अब यहां से दौड़ेगी छुक-छुक गाड़ी, जानें कब से शुरू होगा आपके सपनों का सफर

locationबैंगलोरPublished: Mar 23, 2017 10:12:00 am

Submitted by:

dinesh rathore

सीकर से फतेहपुर ब्रॉडगेज ट्रैक पर अब ट्रेन चलने की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इस ट्रैक पर जल्दी ही ट्रेन चल सकती है।

सीकर से फतेहपुर ब्रॉडगेज ट्रैक पर अब ट्रेन चलने की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इस ट्रैक पर जल्दी ही ट्रेन चल सकती है। रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुक्रवार को जयपुर से स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर शनिवार तड़के सीकर पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दो दिन तक ट्रेक का निरीक्षण होगा। उनकी तरफ से ट्रेक फिट घोषित होने पर ही ट्रेन चलने की अनुमति मिलेगी। अगर कुछ खामियां पाई जाती हैं तो उनको दुरुस्त करने के बाद ही ट्रेन चल सकेगी। ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में हालांकि सीकर से चूरू तक पटरियां बिछा दी गई हैं लेकिन सीआरएस दौरा केवल फतेहपुर तक ही तय है। ऐसे में पहले सीकर से फतेहपुर तक ही ट्रेन चलेगी। इसके बाद फतेहपुर से चूरू के बीच सीआरएस का निरीक्षण होगा। रेलवे के जीएम अनिल सिंघल ने दावा किया था कि पहले चरण में मार्च में सीकर से फतेहपुर, फिर इसके करीब एक माह बाद अप्रेल में सीकर से चूरू ट्रेन चलेगी,लेकिन यह दावा मुश्किल ही पूरा हो। सीपीआरओ तरुण जैन ने बताया कि सीआरएस की ओर से प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही ट्रेन चलाई जा सकेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो