script

कोरोना लॉकडाउन: शरारती तत्वों ने जंगल में 2,000 स्थानों पर लगाई आग

locationबैंगलोरPublished: Apr 02, 2020 02:25:25 pm

बुधवार को 300 स्थानों पर आग लगाई गई।

कोरोना लॉकडाउन: शरारती तत्वों ने जंगल में 2,000  स्थानों पर लगाई आग

कोरोना लॉकडाउन: शरारती तत्वों ने जंगल में 2,000 स्थानों पर लगाई आग

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान शरारती तत्वों ने राज्य के जंगली इलाकों में दो हजार से अधिक स्थानों पर आग लगाई है। इनमें से बुधवार को अकेले ३०० स्थानों पर आग लगाई गई। वन विभाग ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
वन मंत्री आनंद सिंह ने बताया कि जंगली इलाकों में आग की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने भारतीय वायुसेना से अनुरोध किया है कि वह आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों को तैयार रखे। वायुसेना ने हरसंभव सहयोगा का आश्वासन दिया है।
बता दें कि राज्य में २१ से ३१ मार्च के बीच जंगल में कुल १,७७७ स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। बुधवार को ३०० स्थानों पर आग लगाई गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह शरारती तत्वों की करामात है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह वन भूमि के अतिक्रमण की कोशिश में की गई शरारत हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो