बैंगलोरPublished: Dec 29, 2022 06:40:54 pm
Nikhil Kumar
हासन के कुवेम्पु नगर में mixer blast मामले के तार एकतरफा मोहब्बत से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने एक युवक अनिल राज (25) को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार Bengaluru के आर.आर.नगर निवासी अनिल राज हासन की एक तलाकशुदा महिला से प्रेम करता था। उसे कई कीमती उपहार भेजा था। महिला ने कुछ उपहार स्वीकार किए और कुछ लौटाए थे। बाद में महिला ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। महिला से बदला लेने के उद्देश्य से अनिल राज ने मिक्सर में बिजली के तारों और डेटोनेटर्स को जोड कर एक बाक्स में कुरियर के जरिए महिला को भेजा था। बॉक्स खोलने पर विस्फोट हो सकता था। कुरियर कंपनी के कर्मचारी गणेश ने महिला को पार्सल पहुंचाया था। महिला को सन्देह होने पर उसने पार्सल वापस किया था। शशिकुमार ने जब पार्सल खोला तो मिक्सर विस्फोट हुआ। जिससे शशिकुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिले के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बदला लेने के इरादे से अनिल राज ने मिक्सर में विस्फोटक सामग्री रखी थी।