scriptउदयपुर में मोदी फेस्ट की तैयारियां शुरू, विभिन्न कार्यों के प्रभारी किए घोषित | modi fest at udaipur | Patrika News
बैंगलोर

उदयपुर में मोदी फेस्ट की तैयारियां शुरू, विभिन्न कार्यों के प्रभारी किए घोषित

मोदी फेस्ट (मेकिंग ऑफ डवलप्ड इण्डिया) आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। कॉर्डिनेटर डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने विभिन्न कार्यों के प्रभारी घोषित किए।

बैंगलोरJun 06, 2017 / 11:26 am

madhulika singh

मोदी फेस्ट (मेकिंग ऑफ डवलप्ड इण्डिया) आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। कॉर्डिनेटर डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने विभिन्न कार्यों के प्रभारी घोषित किए। महिला सशक्तिकरण योजना प्रभारी डॉ. अलका मूंदड़ा व किरण तातेड़, डिजिटल इण्डिया प्रभारी मनोज जोशी, भूपेश पंचोली व यश शर्मा, आर्थिक विकास प्रभारी राजेन्द्र बोर्दिया व आशीष कोठारी, किसान समृद्धि प्रभारी नारायण सिंह चदाणा व देवीलाल शर्मा, कौशल विकास प्रथम का प्रभारी रोबिन सिंह व विजय गोधा, कौशल विकास द्वितीय का प्रभारी रामजी चौधरी व हरीश मीणा को बनाया गया।
READ MORE: उदयपुर के दिव्यांश ने कायम की मिसाल, ट्यूमर से झूझते हुए हासिल किया 10 सीजीपीए का मुकाम

वार्ड दौरा : उदयपुर सेवा समिति की ओर से वार्ड-5 का दौरा अध्यक्ष गणेश डागलिया के नेतृत्व में किया गया। जमनालाल दशोरा ने बताया कि पीपी सिंघल मार्ग पर पानी भरा मिला। अम्बावगढ़ क्षेत्र में पिछोला किनारे मलबा पड़ा है।और तालाब की चारदीवारी टूटी है। अंबावगढ़ कॉलोनी, मस्जिद वाली गली, यादव कॉलोनी और भैरू घाटी क्षेत्र का दौरा कर समस्या जानी।

Home / Bangalore / उदयपुर में मोदी फेस्ट की तैयारियां शुरू, विभिन्न कार्यों के प्रभारी किए घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो