मॉम यानि मास्टर ऑफ मल्टीटास्किंग
बैंगलोरPublished: May 14, 2023 07:01:28 pm
मातृत्व दिवस पर जीतो साउथ महिला विंग का आयोजन


मॉम यानि मास्टर ऑफ मल्टीटास्किंग
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु साउथ महिला विंग की ओर मातृत्व दिवस पर विशेष कार्यक्रम रविवार को मॉम-वॉव बसवनगुड़ी के टेन ब्रुक स्कूल में आयाेजित किया गया। लिखित शब्द मॉम को जब दर्पण में देखा जाए तो वह वॉव दिखाई देता है। दोनों ही शब्द मातृत्व को परिभाषित करते है। मॉम यानि मास्टर ऑफ मल्टीटास्किंग और वॉव यानि वूमेन ऑफ वंडर।