scriptवीडियो: तर-ब-तर हुआ बेंगलूरु | Monsoon drenches Karnataka | Patrika News

वीडियो: तर-ब-तर हुआ बेंगलूरु

locationबैंगलोरPublished: Sep 20, 2021 11:07:35 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

अगले दो दिनों तक बेंगलूरु में बारिश की संभावना

वीडियो: तर-ब-तर हुआ बेंगलूरु

वीडियो: तर-ब-तर हुआ बेंगलूरु

बेंगलूरु.
राज्य के कई जिलों के साथ-साथ आइटी सिटी बेंगलूरु में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। इससे जहां शहर के तापमान में गिरावट आई वहीं, कई निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी हुई। सबसे अधिक बारिश बंगारपेट में दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बंगारपेट में 70 मिमी बारिश हुई।
बेंगलूरु में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और उसके बाद दिनभर रह-रह कर बारिश होती रही। बेंगलूरु में सोमवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम 19.8 डिग्री तापमान रहा। यहां 26.2 मिमी बारिश हुई। अगले दो दिनों तक बेंगलूरु में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, राज्य में मानसून कमजोर पड़ा है लेकिन, कई जिलों में बारिश हुई। इस बीच पिछले कुछ दिनों से गर्मी महसूस की जा रही थी लेकिन, बारिश के बाद शहर तापमान में गिरावट आई। बारिश शहर में चारों तरफ हुई वहीं, मल्लेश्वरम, राजाजीनगर, मैसूरु रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन, होसूर रोड, बन्नेरघट्टा रोड, बसवनगुड़ी, नयंदहल्ली, राजराजेश्वरी नगर, कोरमंगला, बीटीएम ले-आउट, जयनगर, नागरभावी, केंगेरी, सहित अन्य इलाके बारिश से काफी प्रभावित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो