scriptदक्षिण-पश्चिम रेलवे की मानसून रेल सेवा | Monsoon Rail Service of South-Western Railway | Patrika News

दक्षिण-पश्चिम रेलवे की मानसून रेल सेवा

locationबैंगलोरPublished: Jun 01, 2018 05:46:17 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

ट्रेन वास्को डि गामा से प्रत्येक बुधवार 12.15 बजे और पटना से प्रत्येक शनिवार 14 बजे प्रस्थान करेगी

indian rail

दक्षिण-पश्चिम रेलवे की मानसून रेल सेवा

बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मानसून ट्रेनों का परिचालन 10 जून से शुरू करेग। दक्षिण-पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क विभाग के अनुसार 12741/12742 वास्को डि गामा-पटना-वास्को डि गामा वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 जून से प्रत्येक बुधवार को वास्को डि गामा से और 16 जून शनिवार से पटना से परिचालित होगी।
यह ट्रेन वास्को डि गामा से प्रत्येक बुधवार 12.15 बजे और पटना से प्रत्येक शनिवार 14 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 11098 एर्णाकुलम जंक्शन-पुणे पूर्णा एक्सप्रेस 11 जून से एर्णाकुलम जंक्शन से प्रत्येक सोमवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और 11097 पुणे-एर्णाकुलम जंक्शन प्रत्येक शनिवार 23.30 बजे प्रस्थान करेगी। इन दोनों गााडिय़ों का 31 अक्टूबर तक परिचालन होगा। ट्रेन 16515 यशवंतपुर-कारवार एक्सप्रेस 11 जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7.10 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 16516 कारवार-यशवंतपुर एक्सप्रेस 12 जून से कारवार से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 20.30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन 16517/16523 केएसआर बेंगलूरु सिटी-कारवार एक्सप्रेस 10 जून से बेंगलूरु सिटी से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार को 20.30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 16524/16518 कारवार-केएसआर बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस 11 जून से कारवार से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 14.55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 16514/16512 कारवार-केएसआर बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस 10 जून से प्रत्येक रविवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 14.55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 16511/16513 केएसआर बेंगलूरु सिटी-कारवार एक्सप्रेस 13 जून प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शनिवार को 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

———
मवेशियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
मैसूरु. मवेशियों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए मैसूरु जिला पुलिस ने सीमाई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा रखी है। गुरुवार को पशु तस्करों के खिलाफ ऐसी ही एक जांच पड़ताल मेंं जिला पुलिस ने अवैध रूप से केरल ले जाए जा रहे सात मवेशियों को पशु तस्करों से मुक्त कराया गया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के पेरियापट्टण के कुलनहल्ली क्रॉस के समीप जब एक मालवाहक वाहन को जांच के लिए रोका गया तब उससे सात मवेशी बरामद हुए, जिन्हें अवैध रूप से केरल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और इस मामले में हासिब और नंजुनदप्पा नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। पेरियापट्टण थाना पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो