scriptकर्नाटक में तीन-चार दिन में मिलेगी पर्याप्त कोवैक्सीन | more covicin will be available in three to four days in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में तीन-चार दिन में मिलेगी पर्याप्त कोवैक्सीन

केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा

बैंगलोरMay 13, 2021 / 06:34 pm

Santosh kumar Pandey

covaxin.jpg
बेंगलूरु. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ( DV Sadananda Gowda, Union minister of chemicals & fertilisers)ने कहा है कि वर्तमान में कर्नाटक में कोवैक्सीन के लगभग 75,000 टीके उपलब्ध हैं। बेशक, कुछ केंद्रों में थोड़ी कमी है।
उन्होंने कहा कि व्यावहारिक रूप से कोवैक्सीन का आवंटन 2 विनिर्माण इकाइयों के उत्पादन के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। हाल के दिनों में उत्पादन सरकार की उम्मीदों से कम है। इसलिए हम टीके नहीं दे पाए हैं। कर्नाटक को और टीके प्रदान करने में 3-4 दिन लगेंगे।
अभी तक 20,368 मरीजों की मौत

मालूम हो कि कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण 517 लोगों की मौत हो गई। इसे मिलाकर अभी तक 20368 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को राज्य में 39998 लोग संक्रमित हुए। वहीं चौबीस घंटे में कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या 34751 रही। बेंगलूरु में बुधवार को कोरोना के 16286 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं मृतकों की संख्या 275 रही।

Home / Bangalore / कर्नाटक में तीन-चार दिन में मिलेगी पर्याप्त कोवैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो