scriptकर्नाटक में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीज | more Patientsdischarged than new patients in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीज

locationबैंगलोरPublished: May 16, 2021 08:24:04 pm

रविवार को 36475 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
31531 नए संक्रमित
बेंगलूरु में 8344 संक्रमित

covid.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या रही। राज्य में जहां 31,531 नए लोक संक्रमित हुए वहीं 36,475 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 600147 हो गए।
वहीं संक्रमण से 403 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर शनिवार के 35.20 फीसदी से घटकर 27.84 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 8344 नए मरीज मिले हैं। यहां 143 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 13612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 431, बल्लारी जिले में 1729, बेलगावी जिले में 1762, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1082, बीदर जिले में 129, चामराजनगर जिले में 440, चिकबल्लापुर जिले में 558, चिकमगलूरु जिले में 963, चित्रदुर्ग जिले में 640, दक्षिण कन्नड़ जिले में 957, दावणगेरे जिले में 1155, धारवाड़ जिले में 937, गदग जिले में 453, हासन जिले में 1182, हावेरी जिले में 184, कलबुर्गी जिले में 645, कोडुगू जिले में 191, कोलार जिले में 569, कोप्पल जिले में 617, मंड्या जिले में 709 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 1811 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 1811, रायचूर जिले में 464, रामनगर जिले में 403, शिवमोग्गा जिले में 643, तुमकूरु जिले में 2138, उडुपी जिले में 745, उत्तर कन्नड़ जिले में 1087, विजयपुर जिले में 330 और यादगीर जिले में 233 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो