आवासीय कॉम्पलेक्स में 100 से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित
- 96 मरीजों की आयु 60 वर्ष से ज्यादा
- बोम्मनहल्ली क्लस्टर (bommanahalli covid cluster)

बेंगलूरु. शहर में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर से वृद्धि का सिलसिला जारी है। बिलेकहल्ली स्थित एक आवासीय कॉम्पलेक्स में मंगलवार को भी कोविड के कई नए मरीज मिले। 10 फरवरी को पहला मामले सामने आने के बाद से कुल 103 निवासी संक्रमित निकले हैं। इनमें से 96 मरीजों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है।
बेंगलूरु महानगर पालिका (BBMP - बीबीएमपी) के आयुक्त एन. मंजुनाथ प्रसाद ने बताया कि आवासीय कॉम्पलेक्स के 435 फ्लैटों में 1500 लोग रहते हैं। मंगलवार तक कुल 1052 लोगों की जांच हुई है। 103 लोग संक्रमित निकले हैं। इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। शेष होम क्वारंटाइन हैं। जेनेटिक सीक्वेंसिंग (Genetic sequencing - आनुवांशिक अनुक्रमण) के लिए संक्रमितों के नमूने राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (Nimhans - निम्हांस) भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।
प्रसाद ने बताया कि गर्भवती, बच्चों, बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर है। केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार अपार्टमेंट परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पालिका ने मंगलवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ कोरोना मानकों को लेकर वुर्चअल बैठक भी की।
शहर की स्थिति
तरारीख - मामले
9 फरवरी - 195
10 फरवरी - 208
11 फरवरी - 228
12 फरवरी - 194
13 फरवरी - 258
14 फरवरी - 241
15 फरवरी - 196
16 फरवरी - 306
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज