scriptकोविड से कर्नाटक में 11 हजार से ज्यादा मौतें | more than 11000 die of covid in Karnataka | Patrika News

कोविड से कर्नाटक में 11 हजार से ज्यादा मौतें

locationबैंगलोरPublished: Oct 29, 2020 07:53:42 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

-1.35 फीसदी पहुंची मृत्यु दर-एक दिन में 3146 नए मरीज, 7384 डिस्चार्ज

कोविड से कर्नाटक में 11 हजार से ज्यादा मौतें

बेंगलूरु. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोविड (Covid) से और 55 मौतों की पुष्टि की। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 11,046 पहुंच गई। बुधवार तक मृत्यु दर 1.35 फीसदी रही। प्रदेश में बीते एक दिन में और 3,146 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 7,384 मरीजों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीती। प्रदेश में अब तक मिले 8,12,784 मरीजों में से 7,33,558 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यानी रिकवरी दर 90.25 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, 68,161 मरीजों को अब भी उपचार जारी है। इनमें से 939 मरीज आइसीयू में हैं।

76 लाख से ज्यादा जांच
गत 24 घंटे में 24,256 रैपिड एंटीजन और 61,898 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच सहित कुल 86,154 नमूने जांचे गए हैं। अब तक कुल 76 लाख से ज्यादा कोविड नमूने जांचे गए हैं।

बेंगलूरु शहर (Bengaluru City) में 1,612 नए मामले सामने आए। कुल 3,30,862 मरीजों में से 43,760 मरीजों का उपचार जारी है। 2,83,300 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोविड से कुल 3,801 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 23 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। 3,362 मरीज बुधवार को डिस्चार्ज हुए।

तीन जिलों में ही 100 से ज्यादा नए मरीज
बागलकोट जिले में 26, बल्लारी में 69, बेलगावी में 41, बेंगलूरु ग्रामीण में 61, बीदर में 08, चामराज नगर में 28, चिकबल्लापुर में 69, चिकमगलूरु में 56, चित्रदुर्ग में 70, दक्षिण कन्नड़ में 99, दावणगेरे में 60, धारवाड़ में 14, गदग में 22, हासन में 127, हावेरी में 17, कलबुर्गी में 29, कोडुगू में 15, कोलार में 74, कोप्पल में 11, मंड्या में 79, मैसूरु में 169, रायचूर में 31, रामनगर में 17, शिवमोग्गा में 67, तुमकुरु में 129, उडुपी में 65, उत्तर कन्नड़ में 31, विजयपुर में 37 और यादगीर जिले में 13 मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो