कॉमेड-के में 900 से ज्यादा छात्रों ने चुना एआइ और एमएल
बैंगलोरPublished: Jul 30, 2023 08:12:16 pm
- भट ने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के बारे में रिपोर्ट भी एक कारण हो सकता है कि छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अध्ययन का विकल्प चुन रहे हैं


कॉमेड-के में 900 से ज्यादा छात्रों ने चुना एआइ और एमएल
विद्यार्थियों के बीच 'फ्यूचरस्किल्स’ वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआइ और एमएल) जैसे पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ी है। बड़ी संख्या में छात्र इनमें रुचि दिखा रहे हैं। कॉमेड-के (कर्नाटक के मेडिकल इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम) में प्रवेश के पहले दौर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 900 से अधिक छात्रों ने इन पाठ्यक्रमों को चुना है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है।