scriptकोरोना : एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने खुद को किया सुरक्षित | more than one lakh senior citizens took corona vaccine in karnataka | Patrika News

कोरोना : एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने खुद को किया सुरक्षित

locationबैंगलोरPublished: Mar 08, 2021 09:00:04 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कर्नाटक में 24 घंटे में 436 संक्रमित, 478 डिस्चार्ज, पांच मौतें

corona_vaccination.jpg

Second phase of corona vaccination starts from Monday, know which hospitals will have free and where to pay money

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना टीका लेने वालों में बुजुर्ग सबसे आगे हैं। एक सप्ताह में एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने टीका लगवा खुद को सुरक्षित किया है। इसी अवधि में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 उम्र वर्ग के कुल 16,497 लोगों ने टीका लगवाया।

राज्य में सोमवार को कुल 55,612 लाभान्वितों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 9,96,626 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और फं्रटलाइन वर्कर्स भी शामिल हैं।

436 संक्रमित, 478 डिस्चार्ज, पांच मौतें

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 436 नए मरीज मिले जबकि 478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित 9,55,451 लोगों में से 9,36,250 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। कोविड से 12,367 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मृतकों की पुष्टि सोमवार को हुई। राज्य में अब 6,815 मरीज उपचाराधीन हैं।

बेंगलूरु में 5000 एक्टिव मामले

436 नए मरीजों में से 287 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। 4,08,312 मरीजों में से 3,98,808 मरीज उबर चुके हैं। शहर में कोविड से 4,503 मरीजों की जान गई है। 5,000 मरीजों का उपचार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 1,939 रैपिड एंटीजन और 54,506 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 56,445 सैंपल जांचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो