script

कर्नाटक में शुक्रवार को दस हजार से अधिक मरीज हुए डिस्चार्ज

locationबैंगलोरPublished: Sep 18, 2020 09:08:53 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
चौबीस घंटे में 8,626 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
बेंगलूरु में 3,623 नए मामले

assembly_01.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,626 नए मामले सामने आए हैं। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10,949 रही। बेंगलूरु में कोरोना के 3,623 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 10,1129 एक्टिव मामले हैं। शुक्रवार को राज्य में 57,470 कोरोना टेस्ट किए गए।
179 मरीजों की मौत
राज्य में शुक्रवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 179 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 37 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 41,914
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या शुक्रवार को 41,914 हो गई। जिले में शुक्रवार को 2725 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2,592 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 3623, बागलकोट में 206, बेल्लारी जिले में 296, बेलगावी जिले में 221 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 112, बीदर में 46, चामराजनगर जिले में 67, चिकबल्लापुर जिले में 63, चिकमगलूर में 109, चित्रदुर्गा में 141, दक्षिण कन्नड जिले में 456, दावणगेरे में 146, धारवाड़ जिले में 135, गदग जिले में 31, हासन में 173, हावेरी जिले में 116, कलबुर्गी जिले में 179, कोडगू जिले में 44, कोलार जिले में 63, कोप्पल जिले में 176, मंड्या जिले में 69 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 600, रायचूर जिले में 116, रामनगर में 70 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 271 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 271 मरीजों सहित राज्य में कुल 814 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 74, हासन में 62 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो