scriptदोहरी करण के लिए कई ट्रेनें निरस्त | Multiple trains canceled for duplication | Patrika News

दोहरी करण के लिए कई ट्रेनें निरस्त

locationबैंगलोरPublished: Nov 15, 2018 08:15:53 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

कुछ को आंशिक तथा कुछ का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया गया है।

indian railway

दोहरी करण के लिए कई ट्रेनें निरस्त

मैसूरु. मैसूरु रेल मंडल केअरसीकेरेे-तुमकूरु खंड में अर्सिकेरे-अदीहल्ली-होन्नवल्ली-टिपटूर-करादी रेलवे स्टेशन के बीच 35.9 किलोमीटर की दूरी में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते 16 से 27 नवम्बर तक कुछ ट्रेन को पूरी तरह निरस्त, कुछ को आंशिक तथा कुछ का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया गया है।
22 नवम्बर को रवाना होने वाली ट्रेन 16577 यशवंतपुर-हरिहर एवं 23 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन 16578 हरिहर-यशवंतपुर को निरस्त किया गया है। ट्रेन 56274 हुब्बल्ली-अरसीकेरे पैसेंजर 23 से 26 नवम्बर तक, ट्रेन 56273 अरसीकेरे-हुब्बल्ली पैसेंजर 24 से 27 नवम्बर तक नहीं चलेगी।
ट्रेन संख्या 5626 5/56266 अरसीकेरे-मैसूरु-अरसीकेरे 23 से 26 नवम्बर तक चार दिन निरस्त रहेगी। ट्रेन 526267 अरसीकेरे-मैसूरु पैसेंजर 23 से 27 नवम्बर तक पांच दिन तथा ट्रेन 526268 मैसूरु-अरसीकेरे पैसेंजर 23 से 26 नवम्बर तक चार दिन नहीं चलेगी।
इसके अतिरिक्त ट्रेन 52223 केएसआर बेंगलूरु-अरसीकेरे पैसेंजर 18 से 26 नवम्बर तक अमासंद्रा से अरसीकेरे के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन 56224 अरसीकेरे-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर 19 से 27 नवम्बर तक अरसीकेरे-अमासंद्रा के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन 56277/56278 चिकमंगलूर-यशवंतपुर-चिकमंगलूर पैसेंजर 21 से 26 नवम्बर तक कडूर-यशवंतपुर-कडूर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन 17325/17326 हुब्बल्ली-मैसूरु-हुब्बल्ली विश्वमानव एक्सप्रेस 19 से 26 नवम्बर तक तुमकूरु-बिरूर-तुमकूरु के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन 56275 तालगुप्पा-मैसूरु पैसेंजर 24 नवम्बर बिरूर-मैसूरु के बीच रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो