script

कांग्रेस के युवा नेता की नृशंस तरीके से हत्या

locationबैंगलोरPublished: Sep 25, 2018 04:48:38 am

यलहंका थाना क्षेत्र में एक युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार अल्लालसन्द्र निवासी अरुण कुमार (२७) एक युवा काग्रेस नेता था।

कांग्रेस के युवा नेता की नृशंस तरीके से हत्या

कांग्रेस के युवा नेता की नृशंस तरीके से हत्या

बेंगलूरु. यलहंका थाना क्षेत्र में एक युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार अल्लालसन्द्र निवासी अरुण कुमार (२७) एक युवा काग्रेस नेता था। वह रविवार रात दूसरे शो का फिल्म देखने गया था।

फिल्म देखने के बाद मित्रों की कार से उतर कर अल्लाल सन्द्र गेट के पास पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कार लेने जा रहा था। रास्ते में एक कार में सवार चार-पांच लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला किया और भाग गए। सिर में गहरी चोट लगने से अरुण कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के कारण का पता नहीं चला। पुलिस को संदेह है कि पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या की गई है। पुलिस पार्किंग स्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज जांच रही है।

कलाकारों, साहित्यकारों को मनोनीत करो नागराज
बेंगलूरु. कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्षा के नेता वाटाल नागराज ने विधान परिषद की मनोनयन कोटे की तीनों सीटों पर राजनीतिक दलों के सदस्यों के बजाय साहित्य, कला व कन्नड़ के हित में संघर्ष करने वाले लोगों को मनोनीत किए जाने की मांग की है। नागराज ने सोमवार को कहा कि इस मांग को लेकर कन्नड़ ओक्कुट 26 सितम्बर को राजभवन के सामने धरना देगा।


पूर्व में नेशल कालेज के प्राचार्य रहे नागराज, बी.जयम्मा, चन्द्रशेखर कंबार, साहित्यकार सिद्धलिंगय्या को विधान परिषद में मनोनीत किया गया था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के सदस्यों को विधान परिषद में मनोनीत नहीं किया जाना चाहिए और इस संबंध में कांग्रेस, जद-एस व भाजपा को गंभीरता से चिंतन करने की जरूरत है।

 


मंत्री का किसानों को आश्वासन
बेंगलूरु. सहकारिता मंत्री बंडप्पा काशमपुर ने कहा कि जिन किसानों का सहकारी संघों में धन जमा है और यदि उन्होंने सहकारी ऋण भी लिया है तो भी उन्हें ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने सोमवार को यहां कहा कि पहले सहकारी बैकों में धन जमा करने वाले किसानों को ऋण माफी के दायरे में नहीं रखा गया था। आदेश में संशोधन कर दिया गया है। सहकारी ऋण वाले किसानों को ऋण मुक्ति पत्र उनके घर भेज दिए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि 22 लाख किसानों द्वारा सहकारी बैंकों से लिए 17 हजार करोड़ रुपए के ऋण को 15 अक्टूबर तक माफ कर ऋण मुक्ति पत्र भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुराना ऋण माफ होते ही किसानों को नए ऋण दिए जाएंगे और अगले एक साल में 15 लाख नए किसानों को ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो