script18 महीने में 185 करोड़ बढ़ गई एमटीबी नागराज की संपत्ति | Nagaraj assets grew by 185 crore | Patrika News

18 महीने में 185 करोड़ बढ़ गई एमटीबी नागराज की संपत्ति

locationबैंगलोरPublished: Nov 15, 2019 08:54:12 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

राज्य के सबसे अमीर राजनीतिज्ञ

18 महीने में 185 करोड़ बढ़ गई एमटीबी नागराज की संपत्ति

18 महीने में 185 करोड़ बढ़ गई एमटीबी नागराज की संपत्ति

बेंगलरु. राज्य के सबसे अमीर राजनीतिज्ञ और पिछले विधानसभा चुनाव में होसकोटे से जीत दर्ज करने के बाद देश के सबसे धनी विधायकों में शुमार हुए एमटीबी नागराज की संपत्ति 18 महीने में 185 करोड़ रुपए और बढ़ गई। अब वे 1201.50 करोड़ रुपए के मालिक हैं। कांग्रेस-जद-एस के 17 विधायकों के साथ इस्तीफा देकर गठबंधन सरकार के पतन की पटकथा लिखने वाले नागराज ने भाजपा के टिकट पर उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। शपथ पत्र में उन्होंने अपनी पत्नी शांताकुमारी के साथ 1201.50 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की बात स्वीकार की है। उनकी यह संपत्ति मई 2018 में घोषित संपत्ति से15.5 फीसदी अधिक है। मई 2018 और नवम्बर 2019 में दाखिल उनके शपथ पत्रों की तुलना करने से पता चलता है कि 18 महीने के दौरान नागराज की चल संपत्ति में 104.53 करोड़ रुपए का उछाल आया। वहीं उनकी पत्नी शांताकुमारी की संपत्ति 44.95 करोड़ रुपए बढ़ गई। नागराज ने 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच 48 करोड़ रुपए की 53 सावधि जमाएं केनरा बैंक में कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो