script

नम्मा मेट्रो का राजस्व नुकसान पहुंचा 500 करोड़ के पार

locationबैंगलोरPublished: Jun 11, 2018 08:04:06 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष आय तो बढ़ी है, लेकिन खर्चे बढऩे के कारण घाटा बढ़ गया है

namma metro

नम्मा मेट्रो का राजस्व नुकसान पहुंचा 500 करोड़ के पार

बेंगलूरु. कर्नाटक के बेंगलूरु में इस वर्ष हर दिन 4 लाख यात्रियों को ढोने के बावजूद नम्मा मेट्रो को घाटा उठाना पड़ा है और यह पिछले तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन मेट्रो प्रबंधन को भरोसा है कि वह घाटे को लाभ में बदल सकेगा।
बेंगलूरु मेट्रो रेल कार्पोरेशन निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रेल 2017 से मार्च 2018 तक नम्मा मेट्रो को 538.75 करोड़ रुपए का घटा उठाना पड़ा है। अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष आय तो बढ़ी है, लेकिन खर्चे बढऩे के कारण घाटा बढ़ गया है। आंकड़ों के अनुसार टिकटों की बिक्री से नम्मा मेट्रो को इस वर्ष 324.95 करोड़ रुपए की आमदनी हुई।
इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर खुली दुकानों और बैंकों के एटीएम आदि के किराये से बीएमआरसीएल को 14.80 करोड़ की आमदनी हुई है। नम्मा मेट्रो ने इसी दौरान कर्मचारियों के वेतन पर 78.28 करोड़ सहित कुल 767.08 करोड़ रुपए खर्च किए है।
तीन साल में हुआ राजस्व नुकसान
2015-16 341.00 करोड़
2016-17 457.80 करोड़
2017-18 538.05 करोड़

सेवा विस्तार से बढ़ेगा राजस्व
बीएआरसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र जैन का कहना है कि वर्तमान में बीएआरसीएल परिचालन के साथ ही ढांचागत विकास कार्य भी कर रहा है जिस कारण उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीएमआरसीएल निर्माण कार्य के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसमें काफी पैसे खर्च हो रहे हैं। मेट्रो के विस्तार पर काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और मेट्रो को लाभ मिलेगा।
सस्ती बिजली से भी होगा लाभ
जैन ने बताया कि नम्मा मेट्रो बेंगलूरु विद्युत आपूर्ति कंपनी (बेसकॉम) से बिजली लेती है। उस वर्ष-2016-17 में 6 रुपए यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती थी। वर्ष 2017-18 में 5 रुपए की दर से बिजली मिलने के कारण निगम को सालाना एक करोड़ रुपए का राजस्व लाभ हुआ। इसके अलावा स्टेशनों के विस्तार और दूसरी मदों से भी मेट्रो का राजस्व बढऩे की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो