नम्मा क्लिनिक योजना के लिए इस साल क्र 10 हजार करोड़ का बजट
जनवरी तक 438 क्लिनिक और खोलने की घोषणा…बैरिदेवरकोप्पा स्थित रेणुका नगर में किया योजना का उद्घाटन
नम्मा क्लिनिक योजना के लिए इस साल क्र 10 हजार करोड़ का बजट
हुब्बल्ली. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाने को प्राथमिकता दी है और चालू वर्ष के बजट में 10,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। जनवरी तक 438 नम्मा क्लीनिक खुल जाएंगे। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता और बल दिया है।
वे बुधवार सुबह शहर के बैरिदेवरकोप्पा स्थित रेणुका नगर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना नम्मा क्लिनिक का उद्घाटन करके और विभिन्न जिलों में नम्मा क्लीनिकों के वर्चुअल के जरिए आगाज कर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत गरीब और आम लोगों को है। शहरी गरीबों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निजी अस्पताल अधिक शुल्क लेते हैं जिससे समस्या होती है। हमारी सरकार संवेदनशील है। प्रदेश के शहरों के आम लोगों और गरीबों के लिए नम्मा क्लिनिक शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि चालू वर्ष के राज्य बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ रुपए रखे गए हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर बल दिया गया है। वहीं चालू वर्ष में 8 हजार विद्यालयों के कक्षों का निर्माण किया गया है। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच, उपचार और चश्मे वितरण की कार्रवाई की जाएगा। जन्म बधिरों को 500 करोड़ रुपए की लागत से श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। किसानों की खातिर यशवाणी योजना को जारी रखने के लिए कदम उठाए गए हैं। लगभग 350 (बेड) बेड के साथ 250 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली जयदेव हार्ट हॉस्पिटल शाखा की आधारशिला जनवरी में हुब्बल्ली के किम्स परिसर में रखी जाएगी। नवनगर कैंसर अस्पताल को नए उपकरणों की खरीदी के लिए 10 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। नवानगर कैंसर अस्पताल गरीबों को अच्छी सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया गया है। आगामी दिनों में गरीबों को, आम जनता को कम खर्च में नए शोधों का लाभ मिलना चाहिए। इस संबंध में राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए शोधों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार लोगों के दरवाजे पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर काफी ङ्क्षचतित है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हर जिले में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए। जिले में बच्चों के इलाज व स्वास्थ्य का रिकार्ड बनाना चाहिए। बच्चों में पोषण बढ़ाना चाहिए।
12 नए कीमोथैरेपी सेंटर शुरू
बोम्मई ने कहा कि पिछड़े, आकांक्षी तालुकों की पहचान कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। कल्याण कर्नाटक में 45 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। मधुमेह रोगियों के लिए डायलिसिस को मौजूदा 30 हजार से बढ़ाकर 60,000 कर दिया गया है। राज्य तके कैंसर के इलाज के लिए 12 नए कीमोथैरेपी सेंटर शुरू किए गए हैं।
वर्चुअली किया विभिन्न जिलों में उद्घाटन
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार से विभिन्न जिलों में नम्मा क्लीनिकों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उत्तर कन्नड़, रायचूर और चामराजनगर जिलों के विधायकों, जिलाधिकारियों, अधिकारियों और जनता के साथ वर्चुअल के जरिए संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार शुरू हो जाने के बाद नम्मा क्लिनिक बंद नहीं होना चाहिए। आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। अगर कोई मांग है तो हमें बताएं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि आगामी दिनों में नम्मा क्लीनिकों में उपलब्ध कराई जाने वाली वर्तमान 14 सेवाओं के अलावा गरीबों को सर्वाधिक जरूरी सेवाएं मुहैया कराना चाहिए।
वर्चुअल संवाद में चामराजनगर की लाभार्थी सुधा ने कहा कि यह एक अच्छी योजना तथा अस्पताल है। यह उपकार हमारे लिए रक्षा है। भगवान आपको 100 साल की उम्र दे।
Hindi News / Bangalore / नम्मा क्लिनिक योजना के लिए इस साल क्र 10 हजार करोड़ का बजट