बैंगलोर

मैसूर पैलेस: चमकती तलवार व सजे दरबार के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

Mysore dashahara latest news
शाही परिवार ने धार्मिक परम्पराओं के साथ मनाया दशहरा महोत्सव

बैंगलोरOct 26, 2020 / 08:18 pm

Santosh kumar Pandey

,

मैसूरु. मैसूरु का अम्बा विलास पैलेस सोमवार को अपनी सदियों पुरानी परम्परा को जीवंत पाकर जैसे खुशी से चमक रहा था। महल के विशाल परिसर में थोड़ी देर के लिए बीता वक्त मानो लौट आया था। राजसी अंदाज में दरबार सजाया गया। सदियों पुरानी तलवार चमचमा उठी, चांदी के रथ में सजे घोड़े खुशी से हिनहिना उठे।
महल के दमकते माहौल में सादगी के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए और नवरात्र महोत्सव का समापन हो गया। कोरोना के साए में शाही परिवार ने अपनी सदियों पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए बेहद सादगी से विजयदशमी मनाया। इस अवसर पर शाही अंदाज में विजय जुलूस निकाला गया और महल परिसर स्थित भुवनेश्वरी देवी मंदिर में शम्मी पूजा हुई।
रजत रथ में सवार हुए वाडियार
शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार हाथ में तलवार लेकर रजत रथ में सवार हुए और एक जुलूस के साथ मंदिर पहुंचे। शाही तलवार लेकर वाडियार मंदिर पहुंचे और शम्मी वृक्ष की पूजा की। शाही परिवार ने केवल कुछ रिश्तेदारों व मित्रजनों की उपस्थिति में सारे धार्मिक कार्यक्रम पूरे किए।
वाडियार को 1609 में मिला स्वर्ण सिंहासन
इस अवसर पर राजा वाडियार को 1609 में मिला स्वर्ण सिंहासन वहां मौजूद लोगों की आंखों को चौंधियाता रहा। लगभग चार सौ साल पहले शाही परिवार का अभिन्न हिस्सा बने सिंहासन की चमक-दमक को जैसे वक्त का गुबार छू भी नहीं पाया हो। इसकी चमक वक्त के असर अछूती नजर आती रही।
महल में इस बार लोगों की कमी जरूर खल रही थी। कोरोना संक्रमण से संबंधित कड़े दिशा-निर्देशों के कारण पिछले वर्षों की तुलना में इस बार लोगों की संख्या बेहद कम थी।

Home / Bangalore / मैसूर पैलेस: चमकती तलवार व सजे दरबार के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.