बेंगलूरु. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर (Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar) ने लोगों को सतर्क रहने की जरूरत बताई है। बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को अगले चार से छह सप्ताह तक सतर्क रहने की जरूरत है ताकि राज्य में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।